प्रियंका ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का रुख लोगों और राष्ट्र का सम्मान नहीं करने के उनके भाव को दर्शाता है और यह बात उसके पिछले 10 वर्ष के शासन के दौरान बनाई गई नीतियों से भी स्पष्ट है। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश का संविधान उस राजनीति से उपजा है जिसमें जनता को सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी हमने यही देखा। तो इस तरह की राजनीति केवल उन्हें लंबे समय तक सत्ता में रखने के लिए की जाती है और जनता की अनदेखी होती है। बाद में यहां मम्पाड में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि वह इस तरह की राजनीति से लड़ने वाली हैं। इससे पहले यहां ईंगापुझा में एक नुक्कड़ सभा में कहा कि नोटबंदी समेत मोदी सरकार की नीतियां हमेशा प्रधानमंत्री के 5-6 कारोबारी मित्रों का समर्थन करने के लिए बनाई जाती हैं और जनता को इनसे लाभ नहीं होता।