योगी के सत्ता में आते ही कई पुलिसकर्मी और अफसर सस्पेंड हो चुके हैं, वहीं ताजनगरी मामले में आगरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक आईजी ने बदमाशों से सांठगांठ के चलते 8 जिलों के 118 पुलिसवालों को हटाने का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि आगरा जोन में अवैध खनन, तस्करी, गोकशों और माफियाओं का जोर है। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं कि कानून को हाथ में लेने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे में पुलिस की छवि सुधारने के लिए यह एक बड़ा कदम बताया जा रहा है।