गंजेड़ी निकला महाकुंभ का IITian बाबा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, सुसाइड की दी थी धमकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 3 मार्च 2025 (17:52 IST)
प्रयागराज महाकुंभ में  IITian बाबा अभय सिंह ने खूब सुर्खियां बंटोरी। IITian बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। हालांकि कुछ देर बार उसे छोड़ दिया गया। पुलिस को बाबा के पास से गांजा मिला है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। बाबा ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करके जयपुर के एक होटल से उसे पकड़ा और पूछताछ की। इस दौरान उसने नशे में फोन करने की बात कही।
 
चैनल पर बदसलूकी और मारपीट : IITian बाबा अभय सिंह के साथ नोएडा में मारपीट हुई थी। वह एक निजी चैनल के कार्यक्रम में गया था। वहां उसके साथ बदसलूकी और मारपीट हुई। इसके बाद वह नोएडा सेक्टर-26 पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर का वापस भेज दिया।
 
मैंने गांजे का नशा किया है : होटल में अभय सिंह ने एक गांजे की पुड़िया निकालकर पुलिस को कहा- मैंने गांजे का नशा किया है। नशे में मैंने कोई सूचना दी हो तो मेरे को जानकारी नहीं है। इस पर पुलिस ने 1.5 ग्राम गांजे की पुड़िया को मौके पर सीज किया।

पुलिसवाले मना रहे हैं बर्थडे : बाबा ने कहा कि हैप्पी बर्थडे के दिन देखो क्या हो रहा है, तुम लोग हैप्पी बर्थडे बोल रहे हो और यहां पुलिस वाले मेरा हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं। मैं थक चुका हूं, सारी चीजों से फाइट करके। न तो मेरे पैसा पास हैं, न ही मेरे पास कोई कॉन्टेक्ट हैं। उस दिन जब मीडिया वालों ने मेरे साथ किया था, तब कोई मेरे साथ नहीं था और जब पुलिस वाले कर रहे हैं तब भी कोई नहीं है, सिर्फ महादेव मेरे साथ हैं।
 
ALSO READ: सीमा हैदर के यहां जल्द ही 5वीं बार Good News, हुई गोद भराई की रस्म
जूना अखाड़े ने किया था प्रतिबंधित : गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के साथ IITian बाबा महाकुंभ में गया थे। कुछ समय बाद उन्होंने अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।  हाकुंभ में जूना अखाड़े के शिविर से बाबा को प्रतिबंधित कर दिया गया था। अखाड़े के प्रवक्ता ने 'पढ़ा-लिखा पागल' बताया था।  इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी