नोएडा। महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी द्वारा उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित उनके आवास के बाहर बनाए गए अवैध निर्माण को नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को सुबह ढहा दिया।भाजपा का नेता होने का दावा करने वाले त्यागी के खिलाफ एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
खबरों के अनुसार, फरार श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम रखा गया है। नोएडा के भंगेल में अब त्यागी की दुकानों पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा और जीएसटी की छापेमारी की जाएगी।त्यागी की तलाश में पुलिस ने दिल्ली, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में दबिश दी है।
भारतीय जनता पार्टी का नेता होने का दावा करने वाले त्यागी के खिलाफ ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी की एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि महिला ने त्यागी द्वारा सोसायटी के साझा क्षेत्र में पौधे लगाने पर आपत्ति जताई थी, जिससे वह भड़क उठा था।
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया