स्विमिंग पूल से मिली 303 किलो की 5,880 नकली सोने की छड़ें, मुश्किल में आईएमए ज्वेल्स का मालिक

गुरुवार, 8 अगस्त 2019 (07:51 IST)
बेंगलुरु। आईएमए समूह से संबंधित करोड़ों के पोंजी घोटाला मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने एक इमारत की छठी मंजिल के स्विमिंग पूल से 303 किलोग्राम वजनी नकली सोने की छड़ें बरामद कीं। यह इमारत इस समूह के मालिक मोहम्मद मंसूर खान की है।
 
देश से फरार होने से पहले खान ने इमारत की छठी मंजिल के स्विमिंग पूल में नकली सोने की छड़ें छुपाकर रख दी थीं। एसआईटी ने इस जगह छापेमारी कर 5,880 छड़ें बरामद कीं जिनका वजन 303 किलोग्राम है।
 
सोना दिखाकर कराता था निवेश : एसआईटी ने एक बयान में कहा कि पोंजी स्कीम के संचालक मोहम्मद मंसूर खान बड़ी संख्या में लोगों को सोना दिखाकर लोगों से कंपनी में निवेश करने को कहता था।
 
ईडी ने दिल्ली से किया था गिरफ्तार : प्रवर्तन निदेशालय ने आईएमए ज्वेल्स के मालिक को पिछले महीने दिल्ली में गिरफ्तार किया था। खान फरार होकर दुबई चला गया था, लेकिन भारत लौटते ही उसे दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। एसआईटी ने इस मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी