राजस्थान में ATM उखाड़ ले गए बदमाश, मशीन में थे करीब 26 लाख रुपए
सोमवार, 14 मार्च 2022 (12:33 IST)
राजस्थान के अलवर जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में बदमाश इतने बेखौफ हो चुके हैं कि बीती रात वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एटीएम मशीन और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को ही उखाड़कर अपने साथ ले गए। एटीएम मशीन में 25 लाख 83 हजार रुपए नकद थे।
खबरों के अनुसार, शनिवार देर रात अलवर के तिजारा फाटक ओवर ब्रिज के पास एसबीआई बैंक के एटीएम को बदमाश उखाड़कर ले गए। रात के समय एटीएम में कोई गार्ड नहीं था। बदमाश एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़कर अपने साथ ले गए।
सुबह लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और बैंककर्मियों को दी। मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है। बदमाश गाड़ी की मदद से एटीएम को उखाड़कर ले गए हैं। पुलिस आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक कर रही है।