Himachal : शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्‍हे के उड़े होश, दुल्हन हुई फरार, जानिए क्‍या है मामला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (19:36 IST)
Hamirpur Himachal Pradesh News : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के साही गांव में हुई एक शादी के कुछ ही घंटे बाद दुल्हन पैसा और आभूषण लेकर फरार हो गई। इस घटना के बाद युवक (दूल्हा) ने शादी में धोखाधड़ी के लिए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने अपने पति को आश्वासन दिया कि वह 2 दिन बाद वापस आ जाएगी लेकिन इसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि अपने गांव के एक मंदिर में अपने परिवार के सामने युवती से शादी की थी। 
 
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दूल्हे जितेश शर्मा ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बताया कि बलदेव शर्मा नामक व्यक्ति ने शादी कराने के लिए 1.50 लाख रुपए लिए थे। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 13 दिसंबर 2024 को अपने गांव के एक मंदिर में अपने परिवार के सामने पूरे रीति-रिवाज के साथ बबीता नामक युवती से शादी की थी। पीड़ित ने बताया कि युवती का जन्म प्रमाण पत्र न मिलने के कारण ‘कोर्ट मैरिज’ में बाधा आ रही थी।
ALSO READ: दूल्हे को भारी पड़ा चोली के पीछे क्या है पर डांस, दुल्हन के बाप ने तोड़ दी शादी, बगैर दुल्हन लौटी बारात
पुलिस ने बताया कि शर्मा ने आरोप लगाया कि दुल्हन शादी के बाद हरियाणा के यमुनानगर स्थित अपने घर चली गई क्योंकि उसकी मां बीमार थी और वह आभूषण भी अपने साथ ले गई थी। उसने अपने पति को आश्वासन दिया कि वह दो दिन बाद वापस आ जाएगी लेकिन इसके बाद उसने शर्मा का फोन उठाना बंद कर दिया।
ALSO READ: दुबई से पंजाब आए दूल्हे से धोखाधड़ी, शादी से पहले दुल्हन लापता
इस बीच, शादी कराने वाले बलदेव शर्मा ने भी मामले को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया और उसने शर्मा के आभूषण और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भगत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। (भाषा) Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी