जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित छात्र-छात्राओं को मिलेगी परीक्षा केंद्र चुनने की छूट

एन. पांडेय

बुधवार, 18 जनवरी 2023 (12:56 IST)
देहरादून। जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र चुनने की छूट मिलेगी। शीघ्र ही प्रभावित छात्र-छात्राओं से परीक्षा केंद्र के लिए विकल्प मांगे जाएंगे। आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ दौरे से वापस लौटने पर विद्यालयीन शिक्षामंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने मंगलवार को शिक्षा महानिदेशालय में विभागीय बैठक ली।
 
उन्होंने कहा कि भूधंसाव से प्रभावित छात्रों को बोर्ड परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो इसके लिए उन्हें अपनी सुविधानुसार किसी भी शहर में परीक्षा केंद्र चुनने की छूट देने का निर्णय लिया है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूची तैयार कर शीघ्र संबंधित बोर्ड के अधिकारियों को प्रभावित छात्र-छात्राओं का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है।
 
बैठक में डॉ. रावत ने बताया कि जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र के अधिकतर छात्र-छात्राएं उत्तराखंड बोर्ड व सीबीएससी बोर्ड के विद्यालयों में अध्ययनरत हैं। इस संबंध में सीबीएससी बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी व उत्तराखंड बोर्ड के सचिव को प्रभावित छात्र-छात्राओं को उनकी सुविधानुसार बोर्ड परीक्षा केंद्र आवंटित कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी