मुंबई। ऐसा कहा जाता है कि पूत कपूत हो सकता है, लेकिन माता कभी कुमाता नहीं होती। लेकिन, महाराष्ट्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब एक मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को कुएं में फेंक दिया और उसे तब तक देखती रही, जब तक कि उसने दम नहीं तोड़ दिया।
यह घटना महाराष्ट्र के लातूर की है, जहां से यह दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। सोमवार को एक महिला ने अपने 2 साल के बेटे को कुएं में फेंक दिया। बच्चा कुएं में डूबते हुए तड़प रहा था और मां उसे डूबता हुआ देख रही थी। जब बच्चे ने दम तोड़ दिया तब ही यह बेदर्द मां वहां से हटी।
बताया जा रहा है कि महिला का पति सोमवार को किसी काम से बाहर गया था, जब घर लौटने के बाद उसने पत्नी से बेटे के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसे कुएं में फेंक दिया। इस पर वेंकट के होश उड़ गए। उसने बाद में इस घटना की सूचना पुलिस को दी।