विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्रवाई फिल्म निर्माता कंपनियों, फिल्म निर्माताओं, फिल्म वित्तदाताओं और अभिनेताओं के खिलाफ हुई। तलाशी अभियान के दौरान फिल्म निर्माण, वितरण तथा प्रदर्शन में अघोषित संपत्ति को उजागर करने में सफलता मिली है, साथ ही फिल्म विशेषकर थिएटरों से संकलित किए गए बिना हिसाब से पैसों और करचोरी से सबूत मिले हैं।
इसके अलवा कलाकारों द्वारा अघोषित आय को संपत्तियों और जेवरातों में निवेश करने के साक्ष्य मिले हैं। ऑडियो, डिजिटल और सेटैलाइट अधिकारों को बेचकर आय को छुपाने तथा वितरकों से नगदी और अघोषित तथा अज्ञात स्रोतों से पैसा लेने के साक्ष्य मिले हैं।