आयकर विभाग का बड़ा छापा, निजी लॉकर केंद्र से नकद 25 करोड़ जब्त

सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (23:20 IST)
नई दिल्ली। आयकर विभाग को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली, जब उसने यहां चांदनी चौक में 300 लॉकरों के एक निजी केंद्र पर छापा मारा, जहां से जांच-पड़ताल करने के बाद 25 करोड़ रुपए नकद जब्त किए।
 
 
आयकर अधिकारी ने बताया कि विभाग की नजर दिवाली से इस केंद्र पर थी। विभाग को इनमें 100 से अधिक लॉकरों में कर चोरी कर नकदी और आभूषण जमा किए जाने का अंदेशा था। अभी तक इनमें से 39 लॉकर खोले जा चुके हैं जिससे 25 करोड़ रुपए की नकदी प्राप्त हुई है।
 
सूत्रों ने बताया कि इन निजी लॉकरों का परिचालन चांदनी चौक का ही एक व्यापारी कर रहा था। इसके परिचालन के लिए उसने 1992 में भारतीय रिजर्व बैंक से अनुमति प्राप्त की थी। सूत्रों ने बताया कि इस केंद्र में करीब 300 निजी लॉकर थे। इसमें खारी बावली, चांदनी चौक और नया बाजार के व्यापारियों ने अपनी नकदी और आभूषण जमा कराए थे।
 
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इनमें से 100 से अधिक लॉकरों में कथित तौर पर कर चोरी करके बेहिसाब नकदी और आभूषणों के रखे जाने का अंदेशा था। बाद में इन लॉकरों को एक-एक करके खोला गया। अधिकारी ने बताया कि अभी तक 39 लॉकरों को खोला गया है और इसमें से 25 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई है। हालांकि जांच अभी भी जारी है। करीब 100 लॉकरों को और खोला जाना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी