मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान 100 करोड़ की नकदी बरामद हुई है जिसे गिनने के लिए SBI से मदद ली गई है। फिलहाल कैश गिनने का काम चल रहा है और नकदी को रखने के लिए 25 बॉक्स लाए गए हैं। हालांकि छापेमारी के दौरान कितना नकद और अन्य क्या बरामद किया हुआ है, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। इत्र कारोबारी पीयूष के घर पर एक PAC की बटालियन लगाई गई है।