सपा नेता राजीव राय के घर इनकम टैक्स का छापा, अखिलेश का करीबी है यह दिग्गज
शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (12:38 IST)
मई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय के मऊ स्थित आवास व कार्यालय पर शनिवार की सुबह इनकम टैक्स का छापा पड़ा। राजीव राय को अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है।
छापे की सूचना मिलते ही पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके आवास पर एकत्रित होने लगी। आयकर के अधिकारी टीम के साथ राजीव राय के घर में हैं। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनात किया गया।
राजीव राय ने कहा कि हमारा न तो आपराधिक रिकॉर्ड है और न ही हमारे पास नंबर 2 का पैसा है। मेरे घर पर इनकम टैक्स के लोग हैं। लोगों का मदद करना भाजपा को बुरा लग गया।
उन्होंने बाहर गेट पर मौजूद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि आप लोग शांत रहे कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है। आप कुछ भी करेंगे तो ये वीडियो रिकार्डिंग करेंगे जाने के बाद थाने से FIR आएगी और अनावश्यक मुकदमा करेंगे।
उन्होंने कहा अधिकारियों को अपना काम करने दो। इनकम टैक्स के अधिकारियों की छापा की कार्रवाई अभी चल रही है। इस मामले में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों या मऊ जिला प्रशासन की तरफ से अभी तो कोई बयान नहीं दिया गया है।