मथुरा में नगर आयुक्त से अभद्रता, महिला पार्षद और पति गिरफ्तार

गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (16:23 IST)
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 17 जुलाई को एक होटल में आयोजित बैठक में नगर आयुक्त पर चप्पल फेंकने की आरोपी वार्ड नंबर 24 की पार्षद दीपिका रानी सिंह को उसके पति पुष्पेंद्र सिंह सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

पार्षद के खिलाफ मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की बैठक में नगर आयुक्त के साथ अभद्रता करने, उनके निजी सचिव के साथ मारपीट, गाली-गलौच करते हुए सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया, बुधवार को आरोपी पार्षद एवं उसके पति को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 332, 353 व 504 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।
गौरतलब है कि जिस समय यह घटना घटी, उस समय होटल के सभागार में बलदेव से भाजपा के विधायक पूरनप्रकाश, महापौर मुकेश कुमार वाल्मीकि, नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ तथा अपर नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल सहित निगम के सभी विभागाध्यक्ष व पार्षदगण आदि उपस्थित थे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी