अंकिता भंडारी के परिजनों पर की अभद्र टिप्‍पणी, RSS नेता पर मुकदमा दर्ज

बुधवार, 28 सितम्बर 2022 (23:53 IST)
ऋषिकेश (उत्तराखंड)। अंकिता हत्याकांड के बाद उसके परिजनों को लेकर कथित तौर पर सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट डालने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक पदाधिकारी पर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया। पौड़ी के यमकेश्वर क्षेत्र के गंगा भोगपुर में एक रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी की उसी के नियोक्ता पुलकित आर्य ने अपने 2 कर्मचारियों के साथ मिलकर कथित रूप से हत्या कर दी थी।

पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश दिनेशचंद्र ढोंडियाल ने बताया कि आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल के खिलाफ रायवाला थाने में देशद्रोह, जातीय वैमनस्य फैलाने एवं सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके अनुसार कर्णवाल के खिलाफ मुकदमा विजय पाल सिंह रावत नामक एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराया गया है।

इस मामले में कर्णवाल द्वारा माफी मांगे जाने के बावजूद उनकी विवादित पोस्ट को लेकर रायवाला एवं ऋषिकेश में माहौल गरमाया रहा और जगह-जगह प्रदर्शन किया गया। बुधवार को भी रायवाला में दिल्ली राजमार्ग जाम किया गया गया था। मुकदमा दर्ज करने के पुलिस के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया।

पौड़ी के यमकेश्वर क्षेत्र के गंगा भोगपुर में एक रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी की उसी के नियोक्ता पुलकित आर्य ने अपने 2 कर्मचारियों के साथ मिलकर कथित रूप से हत्या कर दी थी।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी