मुंबई। किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी इंडिगो के साथ एक बार फिर से अजीब वाकया हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक से जुड़ी इस घटना में इंदौर जाने वाला उसका एक यात्री नागपुर पहुंच गया। उस यात्री के पास इंदौर की उड़ान का टिकट था, लेकिन वह नागपुर की उड़ान में सवार हो गया था।
हालांकि वह नागपुर जाने वाले विमान में सवार हो गया और किसी को इस गड़बड़ी का पता नहीं चला। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इंडिगो सुरक्षा में हुई चूक के लिए माफी चाहती है। कंपनी की आंतरिक जांच पूरी होने तक तीन सुरक्षाकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है। कंपनी ने कहा कि यात्री का सामान इंदौर वाली उड़ान से प्राप्त कर लिया गया है। (भाषा)