इंदौर में 4 संदिग्ध लोगों को फ्लाइट से उतारा

सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (01:07 IST)
इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर रविवार रात इंदौर से दिल्ली जाने वाली जेट की उड़ान को अचानक रोक दिया गया। उड़ान से पहले चार संदिग्ध लोगों को फ्लाइट से उतारा गया और इसके बाद ही विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ।
 
चार संदिग्ध लोगों से सुरक्षाबल के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। ऐन वक्त पर इन संदिग्धों को आखिर किस वजह से विमान से उतारा गया, यह पता नहीं चल सका है। उड़ान से ठीक पहले हुई इस घटना ने यात्रियों को कुछ समय के लिए भयभीत कर दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी