इंदौर में विवाह समारोह से लाखों रुपए और गहनों से भरा बैग उड़ाया (वीडियो)

बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (14:31 IST)
केसरबाग रोड़ स्थित एक विट्ठल मैरिज गार्डन में मेहमान बनकर घुसे तीन बदमाशों ने साढ़े चार लाख रुपए नकद व हीरे जड़ित सोने के आभूषणों से भरा बैग उड़ा ले गए। घटना 24 अप्रैल 2018 मंगलवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच की है।
 
 
बताया जाता है कि बैग दुल्हन और उनकी मां की बगल में रखा हुआ था। बैग चोरी करने के बाद चोरों ने बैग से मोबाइल निकाला और सपना-संगीता के पास फेंककर गायब हो गए। पुलिस ने चोरी के तीन सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं। गार्डन के सीटीटीवी फुटेज में तीन बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहां स्थित एक फोटोग्राफर के द्वरा फोटो खींचने के दौरान वह बदमाश भी एक फोटो में नजर आ रहा है जिसने बैग चुराया। राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार दोपहर की है। लेखक और चित्रकार प्रभु जोशी के भाई कालानीबाग देवास निवासी हरि जोशी की बेटी संयुक्ता की केसरबाग रोड़ स्थित रुक्मिणी विट्ठल मैरिज गार्डन में शादी थी।

देखें वीडियो
दुल्हन की मां रजनी के पास एक बैग था जिसमें करीब साढ़े 4 लाख रुपए और इतने ही रुपए के मंगलसूत्र, चूड़ियां, टॉप्स, अंगूठियां, झुमके और मोबाइल, एटीएम कार्ट आदि रखे थे। हरि जोशी के मुताबिक सभी मंडप में बैठे थे। रजनी ने रस्म पूरी करने के लिए बैग को अपने हाथ से नीचे रख दिया था, इसी बीच मौके का फायदा उठाकर नीचे रखा बैग बदमाश उठाकर फरार हो गए।
 
 
रस्म पूरी होने के बाद जब रजनी को बैग का ध्यान आया तो वह नियत जगह पर नहीं था। बैग नहीं पाकर परिजनों होश उड़ गए और विवाह समारोह में अफरा तफरी मच गई। बाद में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस अभी तक बदमाशों को पकड़ने में सफल नहीं हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी