घायल बंदरिया पहुंची क्‍लीनिक, डॉक्‍टरों ने किया इलाज, लोगों की लगी भीड़

Webdunia
गुरुवार, 9 जून 2022 (19:28 IST)
आपने अब तक इंसान को अस्‍पताल या क्‍लीनिक में इलाज करवाते देखा या सुना होगा, लेकिन बिहार के सासाराम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक घायल बंदरिया अपने बच्‍चे के सा‍थ क्‍लीनिक में खुद इलाज कराने पहुंच गई। यह नजारा देख डॉक्‍टर भी अचरज में पड़ गए और लोगों की भी भीड़ लग गई।

खबरों के अनुसार, यह हैरान करने वाला मामला मंगलवार का है। यहां शाहजुमा मोहल्ले में स्थित क्लीनिक में एक घायल बंदरिया अपने बच्चे के साथ खुद इलाज कराने के लिए पहुंच गई। हैरानी की बात रही कि डॉक्‍टर जब बंदरिया का इलाज कर रहे थे, तब वह शांति से टेबल पर बैठी रही। इतना ही नहीं, जब उसे इंजेक्शन भी लगाया तो वह बिलकुल भी नहीं घबराई।

इलाज के दौरान बंदरिया ने एक पल के लिए भी अपने बच्चे को खुद से अलग नहीं होने दिया। इस बीच वह अपने बच्चे को भी सीने से ही चिपकाए रही। इलाज के दौरान क्लीनिक में बंदरिया को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। लोग अपने फोन में उसका वीडियो बनाने लगे। बाद में वह वीडियो भी वायरल हो गया।
File photo

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख