अधिकारी ने बताया कि घटना करीब 2.30 बजे उस समय हुई, जब नाबालिग के पिता को यहां शिवाजी नगर इलाके में स्थित अदालत परिसर में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश करने के लिए लाया जा रहा था। नाबालिग के पिता को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर से हिरासत में लेने के बाद मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया था।
पोर्शे कार कथित तौर पर नाबालिग चला रहा था : पुलिस ने बताया कि पोर्शे कार कथित तौर पर नाबालिग चला रहा था और जैसा कि पुलिस ने दावा किया कि दुर्घटना के वक्त वह नशे में था। पुलिस के मुताबिक कार ने रविवार तड़के पुणे शहर के कल्याणी नगर इलाके में मोटरसाइकल सवार 2 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को बुरी तरह से टक्कर मारी थी।
पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक किसी संगठन से जुड़े 4 से 5 लोगों ने नाबालिग के पिता को ले जा रहे पुलिस वाहन पर स्याही फेंकने का प्रयास किया। कार दुर्घटना में अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हो गई थी और दोनों 24 वर्षीय आईटी पेशेवर मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में काम कर रहे थे।(भाषा)