क्या है भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हमले का ISI कनेक्शन?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (15:49 IST)
attack outside bjp leader house : पंजाब के जालंधर जिले में भाजपा के नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित आवास पर हुए विस्फोट के सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपराध में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है। पंजाब पुलिस की जांच में इस हमले में आईएसआई कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है। ALSO READ: जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका
 
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह अपराध सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए किया गया था। यह पाकिस्तान की आईएसआई की एक बड़ी साजिश थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी जीशान अख्तर और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने साजिश रची थी। उन्होंने कहा कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल का संबंध होने की संभावना की भी जांच जारी है। पंजाब पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है।
 
पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में कालिया के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए और एल्युमीनियम की दीवार (पार्टिशन), आंगन में खड़ी उनकी एसयूवी एवं मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
 
कालिया पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष हैं। वह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। जब विस्फोट हुआ, उस समय वह अपने घर पर ही थे।
 
अमृतसर और गुरदासपुर में पिछले 4-5 महीनों में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं लेकिन यह पहली ऐसी घटना है जिसमें किसी प्रमुख नेता के आवास को निशाना बनाया गया। पिछले महीने अमृतसर में एक मंदिर के बाहर विस्फोट हुआ था।
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी