हमले के कुछ घंटों के भीतर ही समूह ने अपनी अमाक समाचार एजेंसी पर यह दावा किया कि समूह के सैनिकों ने कश्मीर के बिजबेहरा क्षेत्र में भारतीय पुलिस के एक समूह को निशाना बनाया। श्रीनगर से 42 किलोमीटर दूर बिजबेहरा में मंगलवार शाम हुई इस घटना में हेडकांस्टेबल शिवलाल नीतम शहीद हो गए।