पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर पत्थर फेंकने से दुखी हूं : हिमा दास

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (21:45 IST)
नई दिल्ली। भारत की स्टार धाविका हिमा दास ने शुक्रवार को पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर हुए हमलों की घटनाओं पर दुख व्यक्त किया जो कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर थे। 
 
असम पुलिस में डीएसपी हिमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 40 से ज्यादा खिलाड़ियों की वीडियो कॉल में उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। 
 
उन्होंने एक वीडियो साझा की और उसमें कहा, ‘उन्होंने हमें कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया, विशेषकर स्वास्थ्य विभाग के। 
 
हमने भी उन्हें बताया कि कि लॉकडाउन के दौरान हम क्या कर रहे थे, हम किस तरह से इसका पालन करके अपने कमरों में रह रहे हैं।’ 
 
हिमा ने इंदौर और गाजियाबाद में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैंने एक और चीज उनसे कही कि मुझे दुख होता है कि लोगों ने पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर पत्थर फेंककर हमला किया। ये लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी