देहरादून। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, पर्याप्त व्यवस्था मुकम्मल न होने के चलते केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। चारधाम की यात्रा पर आए करीब 28 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। चारधाम क्षेत्रों में लगातार हो रहीं मौतों के बाद केंद्र सरकार ने चारों धामों में आईटीबीपी और एनडीआरएफ तैनात करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान समय में अभी तक 3 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं तो वहीं 10 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर आने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने बताया कि केंद्र सरकार ने चारधामों में आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम में तैनात करने के निर्देश दिए हैं लिहाजा अगर जरूरत पड़ी तो यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा के दृष्टिगत आर्मी की मेडिकल टीमों को भी तैनात किया जा सकता है। सही कहा कि सरकार की तमाम व्यवस्थाएं मुकम्मल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें जगह-जगह पर तैनात की गई हैं।
उत्तरकाशी जिले में गुरुवार की सुबह 10.30 बजे यमुनोत्री हाईवे पर किसाला के पास मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे ढाई घंटे तक बाधित रहा। इसके चलते यमुनोत्री धाम जाने वाले तीर्थयात्री जाम में फंसे रहे। बुधवार को भी देर शाम करीब 8.45 बजे बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर किसाला के भारी मात्रा में पहाड़ से मिट्टी व पत्थर आ गिरे थे। जिस कारण हाईवे पर यातायात ठप हो गया। इस बीच हाईवे के दोनों ओर कई वाहन फंसे रहे।
एनएच के अधिकारियों को सूचना मिलने पर विभागीय जेसीबी और मजदूर मौके पर हाईवे खोलने पहुंचे। बारिश के बीच 1 घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया। एनएच बड़कोट के अधिशासी अभियंता राजेश पंत के अनुसार गुरुवार की सुबह भी किसाला में फिर मलबा आया और इस कारण कुछ देर यात्रा बाधित रही। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा निर्बाध रूप से जारी है।
उत्तरकाशी जिले के दोनों धामों में बुधवार तक 1 लाख 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मां गंगा व यमुना के दर्शन कर वापस लौट चुके हैं जबकि चारों धामों में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बुधवार तक 3,06,811 पहुंच चुकी थी। खुलने से लेकर अब तक गंगोत्री धाम में जहां 68,609 श्रद्धालु दर्शन कर लौटे, वहीं यमुनोत्री धाम में 57,338 यात्री मां यमुना के दर्शन कर वापस लौट चुके हैं। दोनों धामों में अब तक 1,25,948 यात्री दर्शन कर चुके हैं।
यमुनोत्री धाम में डंडी-कंडी और घोड़े-खच्चर मालिकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने की शिकायत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। डीएम अभिषेक रुहेला ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी से ऐसे संचालकों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित दर के अनुसार ही यात्रियों से किराया लेने को कहा है अन्यथा चालान की कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश जारी किए हैं।