उत्तरकाशी में बर्फ में फंसे ITI के 7 छात्र, SDRF ने बचाई 6 की जान, 1 की ठंड से मौत

रविवार, 12 जनवरी 2020 (18:32 IST)
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के राड़ीघाटी क्षेत्र में बर्फ में फंसे आईटीआई के 7 छात्रों में से एक छात्र की ठंड के कारण मौत हो गई।
 
बड़कोट पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक डीएस कोहली ने बताया कि हालांकि, 6 अन्य छात्रों को राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) व पुलिस की टीम ने बचाव अभियान चलाकर छात्रों को सकुशल बड़कोट पहुंचा दिया। मृतक छात्र अनुज सेमवाल के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
10 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे आईटीआई बड़कोट के सात छात्र अवकाश लेकर अपने घरों के लिए रवाना हुए थे। बर्फबारी के कारण राड़ीघाटी में सडक बंद होने के कारण सभी छात्र पैदल ही बड़कोट से उत्तरकाशी के लिए चल दिए लेकिन रास्ते में सेमवाल की ठंड के कारण तबीयत बिगड़ने लगी और वे राड़ी टॉप से करीब एक किलोमीटर पहले ही बर्फ में फंस गए।
 
बर्फ में फंसे छात्रों ने पुलिस से फोन कर मदद मांगी जिसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम वहां पहुंची और छात्रों को आधी रात के बाद करीब दो बजे बड़कोट लाई। हालांकि, सेमवाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

चित्र सौजन्य : फाइल फोटो 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी