नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी के मामले के सिलसिले में बुधवार को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश हुईं। खबरों के मुताबिक अभिनेत्री से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई। अधिकारियों ने बताया कि श्रीलंका की नागरिक फर्नांडीज तीसरा समन जारी होने के बाद जांच में शामिल हुईं।
हाउजफुल 3 अभिनेत्री से सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने पहले से तय प्रतिबद्धाताओं का हवाला दिया और अन्य तारीख देने की गुजारिश की थी। खबरों के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि जैकलीन से मकोका मामले में पूछताछ की है। सुकेश से किस तरह जैकलीन ने गिफ्ट लिए थे। किस तरह उनका इस्तेमाल किया। इसी से जुड़े सवाल पूछे गए।
ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपए के धनशोधन मामले में फर्नांडीज़ को आरोपी के तौर पर नामज़द किया है। ईडी के मुताबिक, फतेही और फर्नांडीज़ ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और अन्य तोहफे लिए थे।