जयपुर में आमेर किले के पास कैसे गिरी आसमानी बिजली! देखें वीडियो

Webdunia
सोमवार, 12 जुलाई 2021 (11:54 IST)
जयपुर। राजस्थान के जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 7 बच्चों सहित 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। राजधानी जयपुर में एक बड़ी त्रासदी में आमेर किले के पास आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए।

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम नेताओं दुख जताया है।प्रधानमंत्री कार्यालय राहत कोष से राजस्थान में बिजली गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।  बिजली गिरने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे आमेर का बताया जा रहा है। 
मरने वालों में अधिकांश युवा थे जो किले के पास एक पहाड़ी पर खुशनुमा मौसम का आनंद लेने गए थे।
<

आमेर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि की सूचना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना।
प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं। pic.twitter.com/uU5QXgCYZ7

— Dheeraj Gurjar (@dgurjarofficial) July 12, 2021 >उनमें से कुछ लोग वॉच टावर पर सेल्फी ले रहे थे जबकि कई पहाड़ी पर मौजूद थे। देर शाम जब आकाशीय बिजली गिरने से वॉच टावर पर मौजूद लोग गिर गए।  जहाजपुर के बाहुबली विधायक धीरज गुर्जर ने अपने ट्‍विटर हैंडल पर शेयर किया है। हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकती कि यह घटना के समय का है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख