बिजबेहरा और इसके आस-पास के इलाके से हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शामिल होने लगे। इसके साथ ही सभी लोग सुरक्षाबलों के विरोध में नारेबाजी करने लगे और मृत आतंकवादियों के शव को लेने के लिए संघर्ष करने लगे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस घटना में एक फोटो पत्रकार बिहाल बहादुर सहित कई लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।