कश्मीर जाएगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (19:25 IST)
श्रीनगर। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर घाटी में हालात जल्द से जल्द सामान्य बनाने के लिए राज्य में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने और पेलेट गन का इस्तेमाल रोकने का आश्वासन देने के साथ ही स्थानीय युवकों को रोजगार देने संबंधी योजना की गुरुवार को घोषणा की।
    
दो दिन के दौरे पर यहां आए सिंह ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम कश्मीर घाटी के हालात का आकलन करने और स्थिति को सामान्य बनाने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल यहां भेजने की योजना बना रहे हैं।
 
गौरतलब है कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने कश्मीर में घाटी में हालात सामान्य बनाने के लिए वहां सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने पर जोर दिया है। केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मैंने सुश्री मुफ्ती से इस संबंध में चर्चा की है और प्रतिनिधिमंडल के दौरे के मद्देनजर तैयारियां किए जाने को कहा है।
 
सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार का मानना है कि कश्मीरी युवकों का भविष्य भारत के दूसरे हिस्सों के युवकों के भविष्य के साथ ही जुड़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय राज्य से बाहर रह रहे कश्मीरी लोगों की सहायता के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेगा। नोडल अधिकारी को शीघ्र ही एक हेल्पलाइन नंबर दिया जाएगा जिसकी घोषणा कर दी जाएगी। देश के विभिन्न हिस्सों में पढ़ रहे या व्यवसाय कर रहे युवक और अन्य लोग किसी प्रकार की कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर के जरिए नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें