अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर
रविवार, 22 जुलाई 2018 (16:12 IST)
कठुआ (जम्मू-कश्मीर)। कठुआ के हीरानगर सेक्टर में तैनात बीएसएफ कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पार करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को गोली मार ढेर करिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों ने बोबिया में कुछ हलचल देखी और सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर सीमा पार करने की कोशिश कर रहे घुसपैठिए को चुनौती दी।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने उसे दी गई चेतावनी पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके बाद उसे गोली मार दी गई। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान क्षेत्र की ओर जीरो लाइन पर उसका शव पड़ा है। (भाषा)