जम्मू कश्मीर में लड़की को अश्लील सामग्री भेजने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (22:25 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के निशात इलाके में एक लड़की के मोबाइल फोन पर कथित तौर पर अश्लील सामग्री भेजने के आरोप में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
 
 
लड़की के पिता ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मुजफ्फर अहमद मुगल नामक व्यक्ति उनकी बेटी को अश्लील सामग्री भेज रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी बेटी से पैसे मांगने और ब्लैकमेल करने के अलावा उसे धमकी भी दी।
 
प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस की एक टीम ने राजौरी जिले से आरोपी को पकड़ा। सभी संदिग्ध सामग्रियों को जब्त कर लिया गया तथा संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी