तिरुवनंतपुरम में सड़क पर भाजपा, तेज हुआ सबरीमाला आंदोलन

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (08:12 IST)
तिरुवनंतपुरम। सबरीमाला में रजस्वला महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ आंदोलन चला रही भाजपा ने घोषणा की कि वह अपने प्रदर्शन को मंदिर परिसर से राज्य की राजधानी ले जा रही है ताकि आंदोलन तेज किया जा सके।
 
भगवा दल की पहल पर प्रतिक्रिया जताते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि सबरीमाला में प्रदर्शन रोकने का निर्णय भाजपा ने इसलिए किया कि उसे राज्य में लोगों की धर्मनिरपेक्ष मानसिकता का पता चल गया।
 
उन्होंने कहा, ‘हम देख सकते हैं कि सबरीमाला में सरकार जो कदम उठा रही है, उसका हर किसी ने स्वागत किया है।’ भाजपा ने अब सबरीमाला में अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।
 
भाजपा के राज्य अध्यक्ष पी एस श्रीधरन पिल्लई ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर पार्टी के नेता सचिवालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे, जिसमें भगवान अयप्पा के मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना और निषेधाज्ञा हटाना शामिल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी