श्रीनगर। एलओसी के इलाकों में पाक सेना द्वारा की गई गोलाबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। कई अन्यों के घायल होने की भी खबर है। सोमवार रात से ही कई इलाकों में दोनों सेनाओं के बीच गोलाबारी जारी है। अकारण पाक गोलाबारी के कारण दहशतजदा हुए माहौल के बीच लोगों ने पलायन भी आरंभ किया है।
सुंदरबनी इलाके में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की जिसमें दो जवान शहीद हो गए। भारतीय सेना एलओसी पर जवाबी कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा जम्मू जिले के खौड़ इलाके के अंतर्गत आने वाले केरी सेक्टर में गोलाबारी की खबरें आ रही हैं। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पिछले कुछ समय से बेहद खराब स्थिति से गुजर रहे हैं।
पाकिस्तान की ओर से लगातार बॉर्डर पर फायरिंग की जा रही है। हमलों पर हाल ही में गृह मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है। दो महीने में पाकिस्तान की ओर से एलओसी और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 633 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया।
जिला जम्मू की अखनूर तहसील के केरी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान ने सोमवार रात भारी गोलाबारी की, जिसमें सेना के दो जवानों के शहीद व एक के घायल होने की सूचना है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह हरकत आतंकियों की घुसपैठ करवाने के इरादे से की, जिसे नाकाम बना दिया गया। अलबत्ता, इस गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों के लोग सहम गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने अखूनर के जोगम बट्टल इलाके में शाम करीब साढ़े पांच बजे भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोले दागने शुरू कर दिए। पहले सेना ने संयम बरता, लेकिन जब गोलाबारी की तीव्रता बढ़ने लगी तो भारतीय जवानों ने भी कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया।
दुश्मन का मुकाबला करते सेना के दो जवान शहीद व एक घायल हो गया। हालांकि देर शाम तक सेना ने शहादत की पुष्टि नहीं की थी। पीआरओ डिफेंस जम्मू लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि केरी सेक्टर में शाम को पाकिस्तानी गोलाबारी से नुकसान के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। अलबत्ता, उन्होंने एक जवान के घायल होने की ही पुष्टि की थी।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की गोलाबारी के जवाब में सेना की सटीक कार्रवाई से सीमा पार भी भारी नुकसान की सूचना है। करीब डेढ़ घंटे तक चली गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि अखनूर के केरी सेक्टर में पाकिस्तान अक्सर खून खराबा करने की मंशा से नापाक हरकत करता रहता है। इस क्षेत्र में कुछ समय पहले आतंकियों ने ग्रेफ के कैंप पर हमला किया था, जिसमें तीन श्रमिकों की मौत हो गई थी। वर्ष 2017 में इस इलाके में पाकिस्तान ने करीब 12 छोटे-बड़ी वारदात की थीं। इस दौरान सेना की 8 जेकेएलआई के नायक रवि व राइफलमैन राकेश कुमार घायल भी हुए हैं।