जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर किया हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

रविवार, 30 सितम्बर 2018 (08:26 IST)
दक्षिणी कश्‍मीर के शोपियां जिले में रविवार सुबह आतंकवादियों ने एक पुलिस स्‍टेशन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। 
 
हमले के बाद आतंवकादी फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। खबरों के मुताबिक आतंकवादी इसी इलाके में छिपे हुए हैं। 
 
सुरक्षा बल के जवान आतंकियों की पकड़ के लिए घर-घर की तलाशी ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि आतंवादियों ने पुलिस स्‍टेशन पर चारों से तरफ से हमला किया। वे शहीद पुलिसकर्मी की राइफल लेकर फरार हो गए। सूत्रों के मुताबिक ये आतंकवादी एफआईआर दर्ज कराने के नाम पर पुलिस थाने में घुसने में कामयाब हुए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी