जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, एक आतंकवादी ढेर

शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (01:06 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए जबिक सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने कहा कि पुलवामा के संबूरा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर गुरुवार शाम पंपोर इलाके के संबूरा गांव में घेरा डाला और तलाशी अभियान शुरू किया।
 
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल जब तलाश अभियान चला रहे थे, तभी आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की। 
 
इस गोलीबारी में वानी ग्रुप का जरार भाई मारा गया जबकि दो अन्य आतंकी भागने में कामयाब रहे। अधिकारियों ने कहा कि सेना के दो जवान इस अभियान में शहीद हो गए। सीआरपीएफ का एक जवान भी इस दौरान जख्मी हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी