कश्मीर में मांस, चिकन, सब्जी की भारी कमी : श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले सात दिन से बंद होने के कारण कश्मीर घाटी के लोगों को जरुरी सामानों जैसे सब्जियां, मांस और चिकन की कमी का सामना कर रहे हैं। घाटी के कुछ जगहों पर खाद्य सामग्री काफी मंहगे दामों में बिक रहे हैं। बाजार में आलू और प्याज के अलावा पूरे श्रीनगर में साग सब्जियों और मांस, चिकन की भारी कमी है।