जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के बाद बंद

बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (11:17 IST)
श्रीनगर। कश्मीर घाटी को देश को अन्य हिस्से से जोड़ने वाली जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के बाद भूस्खलन की वजह से बुधवार को बंद कर दिया गया।
 
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'कल रात भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को रामबन और रामसु के बीच दोबारा बंद कर दिया गया है।'
 
उन्होंने बताया कि राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर तैनात सीमा सड़क संगठन(बीआरओ) और यातायात पुलिसकर्मियों की ओर से हरी झंडी मिलने बाद ही राजमार्ग पर यातयात फिर से शुरू हो पायेगी।
 
इस बीच सैकड़ों की संख्या में जरुरी वस्तुओं को कश्मीर ले जा रहे वाहनों को जम्मू,उधमपुर और अन्य जगहों पर रोक दिया गया है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें