भूस्खलन के कारण डलवास पर सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे ट्रकों समेत हजारों वाहन रास्ते के दोनों तरफ फंस गए थे। यातायात पुलिस उपाधीक्षक, राष्ट्रीय राजमार्ग, अजय आनंद ने कहा कि राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर विशेषकर डलवास, पंथियाल और कैफेटेरिया मोड़ पर जमे हुए मलबे को बड़ी मशक्कत के बाद हटाया जा सका और राजमार्ग को शनिवार सुबह यातायात के लिए खोल दिया गया।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मौसम साफ होने के बाद सड़क पर से मलबा हटाने का काम तेज किया गया। अधिकारी ने कहा कि शनिवार को राजमार्ग खोले जाने के बाद 4 दिन से फंसे हुए वाहनों को ही जाने दिया गया और शनिवार को श्रीनगर या जम्मू की ओर से यातायात चालू होने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि फंसे हुए वाहनों के निकलने के बाद यातायात सामान्य करने पर निर्णय लिया जाएगा। (भाषा)(फ़ाइल चित्र)