पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि रात में करीब 2 बजे 20-25 हथियारबंद माओवादियों ने बोंगी पंचायत के गादी गांव में धावा बोला और घर में सो रहे टीपन मंडल (30), मुकेश राय (30) और योगेन्द्र तुरी (34) का अपहरण कर लिया। इसके बाद माओवादियों ने गांव से कुछ दूर ले जाकर इनकी गला रेतकर हत्या कर दी।