वडोदरा हिट एंड रन केस : बैखोफ आरोपी, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा, Janhvi Kapoor ने बताया भयानक
वडोदरा में हुए भयानक हिट एंड रन मामले में नई बातें सामने आ रही हैं। इसके सीसीटीवी भी सामने आए हैं। CCTV फुटेज में हादसे के मुख्य आरोपी रक्षित चौरसिया को अपने दोस्त के घर पर बोतल के साथ देखा गया है। इस भयानक कांड को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा भी फूटा है। मीडिया के सामने बेखौफ दिखे आरोपी पर लोग नाराज हुए। इनमें बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हैं।
वडोदरा पुलिस ने रक्षित चौरसिया को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि कार के मालिक प्रांशु चौहान की इसमें क्या भूमिका थी, जो हादसे के वक्त गाड़ी में मौजूद था। इस मामले ने सड़क सुरक्षा और शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को फिर से तेज कर दिया है।
कब हुआ था हादसा : भीषण 14 मार्च की रात करीब 12:30 बजे वडोदरा के करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद क्रॉसरोड के पास हुआ। रक्षित चौरसिया द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार वोक्सवैगन वर्टस कार ने कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला हेमली पटेल (35) की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। हादसे से पहले रक्षित ने प्रांशु से ड्राइवर की सीट पर बैठने की जिद की थी, जिसके बाद यह दुर्घटना हुई।
क्या सामने आया फुटेज में
मीडिया खबरों के मुताबिक यह फुटेज 13 मार्च 2025 की रात 10:33 बजे की है, जो हादसे से करीब 45 मिनट पहले की है। फुटेज में रक्षित चौरसिया अपने दोस्त सुरेश भरवाड़ के घर स्कूटर से पहुंचता है। उसके साथ दोस्त प्रांशु चौहान भी था, जिसकी कार से यह हादसा हुआ। रक्षित को बोतल से कुछ पीते हुए देखा गया। इसके बाद वह और प्रांशु कार में सवार होकर वहां से निकला। इस फुटेज का जिक्र है, जिसमें कहा गया कि बोतल में शराब होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस इसकी जांच कर रही है। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma