भरतपुर-धौलपुर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर किए जा रहे इस आंदोलन के कारण शुक्रवार सुबह से ही जहां जयपुर-आगरा रेलमार्ग जिले की सीमाओं में ठप पड़ा हुआ है, वहीं सड़क मार्ग के रास्ते भी पूरी तरह से अवरुद्ध है। जिले के सभी रेल एवं सड़क मार्गों पर जाट आंदोलनकारी जमे हुए हैं जिन्हें पुलिस तथा प्रशासन की तरफ से समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए है।
इसी प्रकार नदबई-नगर सड़क मार्ग पर भी रौनीजा तथा पालतू गांवों के पास भी सड़क मार्ग पर जाम लगाया गया है। जिले भर में रेल एवं सड़क मार्गो के ठप हो जाने से लोगों को भारी असुविधा हो रही है। मथुरा-अलवर रेल मार्ग भी ट्रेक जाम होने के कारण ठप पड़ा है। भरतपुर-कुम्हेर मार्ग की कंजोल लाइन पर भी जाटों ने अवरोध लगाकर जाम लगा रखा है। आंदोलन के समर्थन में जिले भर के बाजार भी आज पूरी तरह से बंद है।
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. एनके गुप्ता ने निषेधाज्ञा के आदेश जारी करते हुए आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है तथा आमजन से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की अफ़वाहो पर ध्यान न दे और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस तथा प्रशासन को सहयोग करे। जिले में धारा 144 तीस जून तक लागू रहेगी।