जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि बरसठी के दाऊदपुर गांव के गुलाब हरिजन की पत्नी कुसुम (28) अपनी 3 बेटियों अंजलि (7), अंशिका (5) और आयुषी (2) के साथ घर में सोई थी। रात करीब 12.30 बजे बिजली आई। कहीं से बिजली का तार शॉर्ट सर्किट हो जाने पर घर में आग लग गई।
सूचना मिलने पर एसडीएम मडियाहू अयोध्या प्रसाद, सीओ मडियाहू रामभुवन यादव सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मलबे को हटाकर शवों को कब्जे में लिया गया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। डीएम ने पीड़ितों को आपदा राहत कोष से सहायता देने के लिए पूरे घटना की रिपोर्ट मांगी है। (भाषा)