हिमाचल प्रदेश के दो जवानों के परिजनों को 20-20 लाख का मुआवजा

Webdunia
शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (08:04 IST)
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गुरुवार को सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए राज्य के दो जवानों के परिजन के लिए 20-20 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया।
 
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री सैनिक कल्याण कोश से यह रकम पालमपुर के चाचियान के संजय कुमार और मंडी के नेर चौक निवासी सुरेंद्र कुमार के करीबी परिजन को दी जाएगी।
 
दोनों ही जवान सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन से संबद्ध थे। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले में कम से कम 25 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे जबकि 6 अन्य घायल हो गए थे। (भाषा)
अगला लेख