पटना। बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन में एक बार फिर उस समय दरार दिखाई दी जब नीतीश कुमार के जदयू ने राजद द्वारा की जा रही 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' रैली से अलग रहने का फैसला किया। यह रैली 27 जुलाई को होने वाली है।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के अनुसार 'भाजपा हटाओ, देश बचाओ' रैली राजद का आयोजन है। जदयू बतौर पार्टी इसमें शामिल नहीं होगर। लेकिन, जदयू सुप्रीमो और मुख्यमंत्री रैली का निमंत्रण मिलने पर व्यक्तिगत तौर पर शामिल होने का फैसला कर सकते हैं।'
राजद प्रवक्ता मनोज झा ने भी इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह रैली महागठबंधन की नहीं, राजद की है, जिसमें विभिन्न दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। जदयू पर विभिन्न मुद्दों पर अलग राय हो सकती है, लेकिन मिशन 2019 व महागठबंधन की एकता को लेकर कहीं कोई मतभेद नहीं है।