Jharkhand Land Scam : ED ने कोर्ट से मांगी 10 दिन की रिमांड, कल फिर सुनवाई, हाईकोर्ट से याचिका वापस लेंगे हेमंत सोरेन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (16:44 IST)
jharkhand cm champai soren hemant soren land scam  : जमीन घोटाले (Jharkhand Land Scam) में गिरफ्तार हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किय। ED ने सोरेन की 10 दिन की रिमांड मांगी है। इस पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अगली सुनवाई कल होगी।
 
याचिका वापस लेने का फैसला : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका वापस लेने का फैसला किया है। इसके साथ ही सोरेन ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर दी है, जिस पर 2 फरवरी को सुनवाई होगी। झारखंड के पूर्व सीएम ने महाधिवक्ता के जरिए हाईकोर्ट से याचिका वापस लेने का आग्रह किया है।
ALSO READ: सुप्रीम कोर्ट से ज्ञानवापी मस्जिद पक्ष को झटका, हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी
चंपई सोरेन को बुलाया गया : सियासी संकट के बीच झारखंड विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को राज्यपाल ने शाम साढ़े 5 बजे राजभवन बुलाया है। बुधवार को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से ऐन वक्त पहले चंपई सोरेन (Champai Soren) को विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके बाद चंपई ने गुरुवार को राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा था। एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी