Pension Age Reduced : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के आदिवासी और दलित 50 की उम्र के होते ही पेंशन लाभ के हकदार होंगे। राज्य में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत सरकार के चार वर्ष पूरे होने के मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोरेन ने यह घोषणा की।
सोरेन ने दावा किया कि वर्ष 2000 में झारखंड राज्य बनने के बाद से 20 वर्षों में सिर्फ 16 लाख लोगों को पेंशन लाभ मिला, लेकिन उनकी सरकार ने लाभार्थियों की संख्या बढ़ा दी है और अब यह 36 लाख लोगों को पेंशन प्रदान करती है।
सोरेन ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार जनकल्याण के लिए अथक रूप से कार्य कर रही है और बहुत-सी योजनाएं ऐसी हैं, जिन्हें पहली बार लागू किया जा रहा है, जिसमें उनकी सरकार का पहुंच कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार भी शामिल है।