जीतू पटवारी को जेल

मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (22:05 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की विशेष अदालत ने इंदौर के राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर न्यायाधीश सुरेशसिंह ने पटवारी को जेल भेज दिया।

लगभग 10 साल पहले इंदौर में चुनाव के समय चल रही चैकिंग के दौरान पुलिस आरक्षक कैलाश ने पटवारी की गाड़ी को रोका था। पर वे आरक्षक को धक्का देकर भाग गए थे। इस पर पटवारी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज हुआ था।

इस मामले में पिछले एक साल से पटवारी के मुलजिम बयान होने थे, लेकिन वे हाजिर नहीं हो रहे थे। इस बीच मामले को भोपाल की विशेष अदालत में भेज दिया गया। वारंट जारी होने के बाद भी अदालत में हाजिर नहीं होने पर विशेष न्यायालय ने 4 अप्रैल को उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर 10 अप्रैल तक उपस्थित होने के लिए कहा था।

इसके बाद भी वे 10 अप्रैल को उपस्थित नहीं हुए। पटवारी आज विशेष न्यायालय पहुंचे और वारंट निरस्त करने का आवेदन दिया। न्यायालय ने यह कहते हुए उनका आवेदन खारिज कर दिया कि वे कई मौके देने के बावजूद उपस्थित नहीं हुए और उन्हें जेल भेज दिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी