झारखंड में JMM को बड़ा झटका, सीता सोरेन भाजपा में शामिल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 19 मार्च 2024 (15:07 IST)
Sita Soren news in hindi : लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को उस समय बड़ा झटका लगा जब पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और पार्टी विधायक सीता सोरेन मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गईं।
 
सीता सोरेन यहां भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे और झारखंड चुनाव प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं।
 
सीता सोरेन ने भाजपा में शामिल होने से कुछ घंटों पहले ही झामुमो को छोड़ दिया था और दावा किया था कि झारखंड के सत्तारूढ़ दल में उनकी उपेक्षा की जा रही थी और अलग थलग किया जा रहा था।
 
पार्टी सुप्रीमो और अपने ससुर शिबू सोरेन को लिखे इस्तीफा पत्र में सीता ने कहा कि उनके पति दुर्गा सोरेन के निधन के बाद पार्टी उन्हें तथा उनके परिवार को पर्याप्त सहयोग मुहैया कराने में नाकाम रही।
 
सीता ने कहा कि वह उपेक्षित महसूस कर रही थी और उन्होंने भारी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मुझे मेरे तथा मेरे परिवार के खिलाफ रची जा रही एक साजिश का पता चला है...मेरे पास इस्तीफा देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी