मुंबई। मुंबई के वरिष्ठ गुजराती पत्रकार जीतू सोमपुरा को धर्मप्रचार क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए राष्ट्रीय पत्रकार भूषण एवॉर्ड नाशिक के दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर पत्रकार संघ आयोजित राष्ट्रीय सेवा गौरव एवॉर्ड समारोह में दिया गया। नाशिक के कालिदास कला मंदिर में संघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र देशपांडेजी के नेतृत्व में संपन्न समारोह में विविध क्षेत्र के प्रतिभावंतो को एवॉर्ड प्रदान किया गया।
जीतू सोमपुराजी ने प्रिन्ट मीडिया में जन्मभूमि दैनिक और सुख शांति समृद्धि हिंदी ई-पत्रिका तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की विविध धार्मिक चैनलों में उत्कृष्ठ कार्य किया हैं। धार्मिक चैनलों के आरंभ के काल में जिन्होंने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है उनमें जीतु सोमपुराजी का नाम भी महत्वपूर्ण है। पिछले 46 साल से वे पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं। वर्तमान में वे सुख शांति समृद्धि हिंदी पत्रिका के संपादक और प्रकाशक है।
वे गुजराती भजनों के इतिहास के 50 घंटे के वीडियो पत्रिका के कार्यकारी निर्माता और निर्देशक है। पीस ऑफ माइन्ड चैनल के लिए 450 से अधिक प्रेरक एपिसोड बना चुके हैं। जिनमें ब्रह्माकुमारी बहनों की साक्षात्कार तथा 200 से ज्यादा साधु-संतों के साक्षात्कार के अंश है। जितुजी ने चार धार्मिक पुस्तकें लिखी हैं। तीन गुजराती फिल्म और तीन टीवी सीरियल की कथा भी लिख चुके हैं। एक फिल्म के लिए उनको गुजरात सरकार का श्रेष्ठ पटकथा लेखक का एवॉर्ड भी मिल चुका है।
इस अवसार पर संघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र देशपांडे, श्रीमती वैश्विक सुंदरी पूनम बिरारी, मराठी अभिनेत्री सुरेखा लहामगे शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।