धनबाद में मॉर्निंग वॉक कर रहे जज को ऑटो ने मारी टक्कर, मौत
गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (10:18 IST)
धनबाद। झारखंड के धनबाद में मॉर्निंग वॉक कर रहे जिला और सत्र न्यायाधिश उत्तम आनंद को एक ऑटो ने टक्कर मार दी। इस घटना में जज की मौत हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक ऑटो जज को टक्कर मारते दिखाई दे रहा है। हालांकि जज को टक्कर मारने के बाद चालक ऑटो समेत मौके से फरार हो गया। अब तक उस ऑटो का पता नहीं चल सका है जिसने जज को टक्कर मारी थी।
हादसे के तुरंत बाद आनंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।